सतबरवा : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई दो वर्षीय बच्चे की जान

झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के दूलसुलमा पंचायत के मुरमा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने दो वर्षीय मासूम बच्चे की जान ले ली। घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है। मौके पर सतबरवा पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लिया। वही मासूम बच्चे (कार्तिक कुमार) की दादी ने बताया कि बच्चे को चेचक हुआ था। ठीक होने के बाद भी बच्चा को थोड़ा खुजली होता था। गांव में आए झोलाछाप डॉक्टर को इलाज के लिए बोले तो डॉक्टर ने बच्चे को सुई चढ़ाई। सुई चढ़ाने के बाद बच्चा को बेचैनी और मुंह से लार निकलने लगा। वहीं जब बच्चे की सांस थम गई, तो झोलाछाप डॉक्टर ने उसे तुम्बागड़ा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्चे के परिजन कार्तिक को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में चीत्कार मच गया।इस घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर नागेंद्र मेहता चकमा दे कर फरार हो गया। पीड़ित परिवार वालों में रो-रो कर बुरा हाल है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप