चेक बाउंस के मामले पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति की अगुवाई में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की गई

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर चेक बाउंस के मामले पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति की अगुवाई में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रजापति ने लोक अदालत में किस तरह से चेक बाउंस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामलों का निष्पादन कराया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया । आगे बताया कि सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से लगातार लोक अदालत में मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है । उम्मीद है कि इस बार भी नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन कराने में भी अधिवक्तागण का सहयोग मिलेगा, साथ ही श्री प्रजापति ने अपने स्टाफ को यह निर्देश दिया की चेक बाउंस के मामलों में निर्गत वारंट का तामिला तुरंत संबंधित थाना से प्राप्त करें, ताकि मामलों का निष्पादन हो सके । बैठक में सुरेश कुमार तिवारी, रतन कुमार सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, मनबोध कुमार दे, सुभाष कटरियार, शैलेश कुमार सिन्हा, मुरली मनोहर वर्धन, जीवन सागर, महेश कुमार ठाकुर, नरेश चंद्र ठाकुर, निरंजन महतो, अनिल कुमार राजू, पवन कुमार, अशोक कुमार, अरुण कुमार महतो, परमेश्वर ठाकुर, चितरंजन ठाकुर, कल्याण कुमार दे सहित अन्य कई अधिवक्ता मौजूद थे ।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप