चार वर्षीय बच्चे को हिसंक कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला

अपने बाबा के साथ खेत गये चार वर्षीय बच्चे को हिसंक कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला । घटना के बाद पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। बच्चे के ग़म में स्वजनों का रोल रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस्लामनगर के मजरे काजीपुरा में विगत दिवस देर शाम परमाल सिंह अपने चार वर्षीय पोते विशांत को लेकर खेत में कार्य करने गया था। वहां जाकर परमाल खेत में कार्य करने लगा ओर बच्चा खेल में लग गया। कुछ देर बाद ही चार पांच की संख्या में हिसंक कुत्ते बराबर के एक बाग से बाहर निकल कर आये और बच्चे को घेर कर उस पर हमला कर दिया। जिससे बच्चा नीचे गिर गया। जिससे बच्चा चीखने चिल्लाने लगा। बच्चे की रोने चीखने की आवाज सुनकर परमाल सिंह व अन्य पड़ोसी बच्चे की तरफ दौडकर पहुंचे, तब तक कुत्तों ने बच्चे का पेट फाड़कर उसकी आंतें बाहर निकाल दी। विशांत को कुत्तों से घिरा देखकर परमाल व पड़ोसीयो ने किसी तरह कुत्तों से निशांत को छुड़ाया ओर उसे सहारनपुर चिकित्सक के यहां लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद स्वजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप