राजनेताओं को अपने बाउंसरों के जरिए सुरक्षा प्रदान करने वाले मेट्रो प्रोडक्शन के ऑनर शानू कसेरा को भी किया गया सम्मानित

रिपोर्ट : खुशबू श्रीवास्तव

हाल ही में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित होने मेट्रो प्रोडक्शन सर्विस के संचालक का भी दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मेट्रो प्रोडक्शन सर्विस के संचालक सानू कसेरा ने बताया कि मैं विगत 19 सालों से अपनी प्रोडक्शन कंपनी चालू की है। तब से अभी तक सलमान खान, अमिताभ बच्चन जैसे कई बॉलीवुड एक्टरों की सुरक्षा अपने हाथ में लेकर अपने बाउंसरों के जरिए उन्हें होने वाली आप्रिया घटनाओं से बचाए रखा।

मेरी इस बाउंसर सिक्योरिटी में करीबन डेढ़ सौ लड़के एवं 200 के दरमियान लड़कियां बाउंसर उपस्थिति रहती है और यह हर परिस्थिति में आने वाले मेहमानों को अपनी सिक्योरिटी प्रदान करती है। मेरे साथ मेरी टीम के मैनेजर चंचल श्रीवास, जीतू कान्हा, अजय प्रवीण, कैलाश, टिक, सूरज, मोना, गायत्री आदि लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य को अंजाम देते हैं।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप