नगरपालिका बोर्ड बैठक में सभासदों ने जमीन में बैठकर किया हंगामा, लगाए आरोप

रायबरेली में मंगलवार को बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ है। नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अभियंता और नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद के बीच टकराव कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां नगर पालिका की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ हंगामा के दौरान सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार करते हुए जमीन पर बैठकर विरोध दर्ज कराया। सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार हमारे तरफ से एस्टीमेट दिए जा रहे हैं। लेकिन उसे पर ई ओ के द्वारा ना तो कोई विचार किया जा रहा है और ना ही वार्डों का समुचित विकास कार्य भी नहीं हो पा रहा है। अधिशासी अभियंता स्वर्ण सिंह से खासे खफा सभासद दिखे बोर्ड बैठक में पहुंचे सभासद व नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष का साफ तौर पर कहना है कि रायबरेली के नगर पालिका क्षेत्र के 34 वार्डों की हालत बस से बस्तर होती जा रही है। लेकिन अधिशासी अभियंता के अड़ियल रवैया की वजह से वार्ड का जो विकास होना चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है। वार्डों में सिविर लाइन चोक हैं, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। इस पर अधिशासी अभियंता को सभासदों और नगर पालिका अध्यक्ष से तालमेल मिलकर ही काम करना होगा, क्योंकि जनता के द्वारा मुझे नगर पालिका अध्यक्ष चुना गया हूँ और मुझे दोबारा उसी जनता के बीच जाना होता है। अगर वार्डों में समस्याएं उत्पन्न होती रहेगी, तो जनता का भरोसा मेरे ऊपर से उठ जाएगा। फिलहाल हंगामों के बीच बोर्ड बैठक चली लेकिन अधिशासी अभियंता नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के बीच तालमेल कब तक बैठ पाती है यह देखने वाली बात होगी।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप