मकोली स्थित सांसद आवास में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक हुई

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मकोली स्थित सांसद आवास में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक महेंद्र चौधरी अध्यक्षता में की गई। संचालन प्रेमचंद महतो ने की बैठक में एसडीओसीएम, एएडी ओसीएम, जीएम यूनिट, धोरीखास, सेंट्रल हॉस्पिटल धोरी, के साथी शामिल हुए। जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि यूनियन में सदस्यों की वृद्धि कैसे बढ़ेगी, उसके लिए हर साप्ताहिक बैठक की जाएगी। इस बार अखिल झारखंड कोयला श्रमिक में जो भी सदस्य हमारे नए बने उनको बधाई दी गई मजदूर का जो भी समस्या है। उसको समाधान करने का भी निर्णय लिया बैठक में बबलू कुमार, अशोक चौहान, गोपाल कुमार, हेमराज विद्यार्थी, देवानंद चंद्रवंशी, अनंत लाल महतो, कृष्णा कुमार, पप्पू सिंह जितेश कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार झा, कृष्णा नोनिया, जयप्रकाश महतो उपस्थित थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप