गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के देहरा बेड़ा और शिमरा बेड़ा को जल्द मिलेगा योजनाओं का लाभ

रिपोर्ट : जगदीश कुमार

गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत में वहां की मुखिया भानु कुमारी मोदी की अध्यक्षता में और ॐ साई खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्था रांची, बोकारो समन्वयक जगदीश कुमार के नेतृत्व में एक ग्राम सभा आयोजित की गई। जिसमें भारत सरकार द्वारा चल रहे प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत कंडेर पंचायत अंतर्गत देहरा बेड़ा और शिमरा बेड़ा गांव को क्रियान्वयन करने हेतु, कल्याण विभाग की ओर से अनेकों प्रकार की योजनाओं का मिलेगा लाभ। सोलर लाइट, डीप बोरिंग निर्माण, सिंचाई कूप निर्माण, विवाह भवन निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण, पक्का नाली निर्माण, चबूतरा निर्माण, स्टेज निर्माण, शेड निर्माण, कब्रिस्तान में शेड निर्माण की व्यवस्था, तालाब में सुंदरीकरण की व्यवस्था, तालाब में स्नान घाट की व्यवस्था आदि एवं गांव के बेरोजगारों के लिए जीवनोपार्जन हेतु गाय और गाय शेड की व्यवस्था, सूअर एवं सूअर शेड की व्यवस्था, मुर्गी और मुर्गी शेड की व्यवस्था और अनेकों प्रकार की योजनाएं दी जाएंगी, ताकि गांव और गांव के लोग पिछड़े वर्ग से निकल कर एक विकसित गांव बने और उसका क्रियान्वयन हो सके। गांव के सभी लोग जोर शोर से शामिल हुए तथा सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु तत्पर हुए जिससे वे अपने आप को एवं अपने गांव को विकसित कर सके।

बोकारो समन्वयक जगदीश कुमार ने ॐ साई खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्था रांची द्वारा संचालित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप