शातिर ठग ने उबर टैक्सी के जरिए पहले क्यूआर कोड भेजा और फिर 60 हजार की चपत लगा दी और फंसा दिया एक बेकसूर को

उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में ठगी का एक ऐसा कारनामा सामने आया है। जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल जिले के टटीरी कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शातिर ठग ने उबर टैक्सी के जरिए पहले क्यूआर कोड भेजा और फिर 60 हजार की चपत लगा दी और फंसा दिया एक बेकसूर को।

वहीं इस ठगी की तरकीब ने पुलिस और लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, आरोपी ने पहले उबर टैक्सी बुक की और फिर ड्राइवर के हाथ में एक पर्ची और क्यूआर कोड थमा दिया और टटीरी कस्बे के मानव साइबर कैफे की लोकेशन पर भेजा। जहां पहुंच ड्राइवर ने कैफे संचालक से फोन गाड़ी बुक करने वाले शख्स की कुछ बात कराई, जिसके बाद कैफे संचालक ने तुरंत उस कोड पर 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

लेकिन जब कैफे संचालक ने ड्राइवर से कैश मांगा, तो उसने कहा कि वह तो सिर्फ टैक्सी बुक कर क्यूआर कोड और पर्ची देकर भेजा गया था। इसके बाद कैफे संचालक को ठगी का आभास हुआ और उन्होंने ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने उबर टैक्सी चालक से पूछताछ की और कंपनी से गाड़ी बुक करने वाले शख्स की लोकेशन और जानकारी देने की बात कही है। इस मामले में पुलिस जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप