बागपत में “जैविक जिहाद” कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बागपत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैविक ज़िहाद प्रकरण में जब्बार नाम के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसने डिप्टी सीएमओ को परिवार सहित टीबी बैक्टीरिया देकर मारने की साजिश रची थी जिसमे उसके साथ एक मुशीर नाम का युवक भी शामिल था। दोनो आरोपी जब्बार और मुशीर जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग के कर्मचारी हैं। वहीं मुशीर अभी भी फरार है।

दरअसल जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ को उनके एक कर्मचारी ने एक ऑडियो क्लिप देकर बताया था कि उन्हीं के स्टाफ जब्बार और मुशीर उस पर पिज़्ज़ा व पेय पदार्थ में टीबी के बलगम को उन्हें देने का दबाव बना रहे हैं। जिसके बाद इस प्रकरण से ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि प्रदेश में हड़कंप मच गया था। क्योकि इसे जैविक ज़िहाद का नाम दिया गया था। जिसके चलते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस घटना का संज्ञान लिया था और पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। बागपत सदर कोतवाली पुलिस ने जब्बार को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मुशीर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप