सार्वजनिक कूड़ेदान को तोड़कर किए जा रहे भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध

रायबरेली में सार्वजनिक कूड़ेदान को तुड़वाकर गांव के ही दबंग लोगों द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए गांव में ही धरना प्रदर्शन कर मामले की शिकायत थाने में की है। आपको बता दे की दिनांक 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे गरवर सिंह गांव में कुछ दबंगों द्वारा सार्वजनिक कूड़ेदान को तुड़वाकर भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने भवन निर्माण कराया जाने का विरोध किया है और थाने में मामले का शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण होने से नाली की निकासी बंद हो जाएगी। जिससे लोगों के घरों का निकलने वाला पानी घरों के सामने भरा जाएगा । जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याएं होगी। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर समस्या का समाधान ना हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप