काली पुजा एवं छठ पुजा को लेकर बीएण्डके प्रबंधन गंभीर : रामकृष्ण

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पूर्व पार्षद सह विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर ने महाप्रबंधक बीएण्डके के रामाकृष्ण से आनेवाले त्योहार काली पुजा एवं छठ पुजा से संबंधित चर्चा किया। श्री ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों के बाद आस्था का महापर्व छठ और काली पुजा हैं, जो हमारे परियोजनाओं एवं गांवों में मनाया जाता हैं। काली पूजा के बाद महापर्व छठ हैं। प्रबंधन अपने सीमाकंन क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी छठ घठों को सुसज्जित करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को सजग करें। जिससे समय रहतें सभी कार्य हो जाये। महाप्रबंधक श्री के रामाकृष्ण ने कहा कि दोनों त्योहारों को लेकर सीसीएल बीएण्डके प्रबंधन गंभीर हैं। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। त्योहारों में श्रदालुओं को कोई परेशानी नहीं होगा। सीसीएल अपने दायित्वों का निर्वहन शत प्रतिशत करेगा और जो भी सुझाव आपलोगों के द्वारा आ रहा हैं उसपर संज्ञान लिया जा रहा हैं। श्री ठाकुर ने नवरात्रि, दुर्गा पुजा में सीसीएल प्रबंधन के किये गयें कार्यों के लिए सीसीएल के सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह ओर बीएण्डके प्रबंधन को आभार जताया।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप