बेरमो अनुमंडलीय कार्यालय तेनुघाट में गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 में हुई नामांकन एवं प्रत्याशियों के द्वारा दिए गए आय व्यय का लेखा जोखा का जांच पड़ताल की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में नामांकन के छठे दिन मंगलवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 एवं बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 35 में कई अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 से निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव एवं पत्नी सुनीता देवी ने नामांकन कराया। चितरंजन साव के नामांकन के दौरान प्रस्तावक धीरज कुमार साव,नरेश कुमार तुरी, एमडी हाशमी रज्जा शामिल थे। नामांकन से पूर्व चितरंजन साव एवं सुनीता देवी के साथ गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में लोगों की भीड़ शामिल थी। जिससे सड़क में लंबी जाम लग गई। जिससे लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा।

इसके अलावा गोमिया विधानसभा क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) से अजय प्रजापति, राजेश्वर महतो निर्दलीय, हिंदुस्तान जनता पार्टी मृणाल कांति देव, निर्दलीय प्रत्याशी रविशन मांझी, राकेश करमाली, अमरेश महतो तथा बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 से असहाय जन कल्याण पार्टी से रूपलाल ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी से जगदीश केवट,झारखंड बचाव क्रांति सेना समिति से उमा शंकर शास्त्री उर्फ रंजीत, निर्दलीय मो बिलाल अंसारी, निर्दलीय तीर्थ नाथ आकाश, निर्दलीय संतोष कुमार महतो शामिल है।

गोमिया विधानसभा

  1. अजय कुमार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आंबेडकर।
  2. राजेश्वर महतो, निर्दलीय।
  3. मृणाल कांति देव, हिंदुस्तान जनता पार्टी।
  4. चितरंजन साव, निर्दलीय।
  5. सुनीता देवी,निर्दलीय, बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा।
  6. रविशन मांझी, निर्दलीय
  7. राकेश करमाली ,निर्दलीय
  8. अमरेश कुमार महतो, निर्दलीय

बेरमो विधान सभा

  1. रूपलाल ठाकुर, निर्दलीय असहाय जन कल्याण पार्टी
  2. जगदीश केवट, बहुजन समाज पार्टी।
  3. उमाशंकर शास्त्री, जे बी के एस एस
  4. मोहम्मद बिलाल हाशमी, निर्दलीय।
  5. संतोष कुमार महतो, निर्दलीय।
  6. तीर्थनाथ आकाश निर्दलीय बेरमो विधान सभा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप