रांची : हटिया मेरा परिवार और मैं हटिया का बेटा : नवीन जयसवाल

हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने आज क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र में दौरा कर जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। अगडु, हेथा, हेथा पतरा टोली, कोटा सरना टोली, लाल भोन्डा, भोन्डा सरना टोली, भिठाटोली, गुटू टोली, सिमलिया, प्लास्टिक टोली, सिमलिया, नयाटोली बस्ती सिमलिया, फुटकल टोली, पिर्रा आदि कई गाँव और मुहल्लों में घर घर जनसंपर्क किया।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा की हटिया की जनता का आशीर्वाद नवीन जयसवाल को हमेशा मिलता आया है और हमेशा ही नवीन जयसवाल भी हटिया के जनता के लिए दिन रात, तत्पर रहता है। हटिया मेरा परिवार है और मैं हटिया का बेटा हूँ। उन्होंने नागरिकों से सबका साथ, सबका विकास के लिए हटिया में लगातार हो रहे विकास के क्रम को जारी रखने के लिए, विकास के नाम पर इस बार फिर कमल खिलाने के लिए आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क मे मुख्य रूप से भाजपा प्रत्यशी के साथ साथ प्रमुख संगीता देवी, अमित गोप, मुखिया फूलमणि देवी, जेम्स खालको, अमित तिवारी, पेरमेश्वर् गोप, मुकेश भगत, बिगल पाहन, शिव चरण महतो, संजय महतो, श्याम गोप, संजीव तिवारी, सहित सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप