संजय मेहता का मांडू विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी

मांडू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार मेहता ने आज क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में व्यापक जनसंपर्क किया। संजय मेहता ने प्रखंड मांडू के मेन रोड कुजू, नया मोड़ कुजू और कुजू पूर्वी पंचायत में महिला समूह की दीदियों और युवा साथियों के साथ बैठकें कीं। उन्होंने उनसे अपने समर्थन में वोट डालने का अपील किया।

अपने दौरे के दौरान संजय मेहता मांडू पंचायत के चट्टी ग्राम स्थित गरगाली चौक भी पहुँचे, जहाँ उनके युवा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। संजय मेहता ने इस दौरान मांडू की जनता के हितों के लिए अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उनका संघर्ष झारखंड के नवनिर्माण के लिए है और झारखण्ड के नवनिर्माण की लड़ाई उन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।

उन्होंने जनसंपर्क में जनता से आह्वान किया कि इस चुनाव में बदलाव के लिए उनका साथ दें ताकि मांडू के विकास और झारखंड के भविष्य के लिए एक नई दिशा तय की जा सके। कहा, 20 नवंबर को क्रमांक संख्या 18 पर हेलमेट छाप का बटन दबाएं। यह हेलमेट पूरे मांडू की जनता की रक्षा करेगा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप