रायबरेली : बेकाबू कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर

लालगंज : क्षेत्र के कानपुर रोड पर केसौली मोड के निकट तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो की मदद से फौरन उसे इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लाला खेड़ा मजरे सकतपुर गांव निवासी शिव प्रकाश (26) पुत्र रमेश कुमार लोधी बाइक से सेमरी स्थित अपनी दुकान जा रहा था। तभी केसौली मोड के निकट कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो ने एंबुलेंस बुलाकर उसे फौरन इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप