भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेंगाबाद में निकाली विशाल मोटरसाइकिल रैली

रिपोर्ट : दीपक पाठक

सोमवार को गांडेय विधानसभा के प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। बेंगाबाद चौक से शुरू करते हुए मोटरसाइकिल रैली विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। रैली का शुभारंभ भाजपा के प्रत्याशी मुनिया देवी ने भाजपा का झंडा दिखाकर किया। रैली बेंगाबाद, फिटकोरिया, विशनपुर, चक्रदाहा, मानजोरी, बहादुरपुर, महेशमुंडा होते हुए गांडेय के तरफ कई गांवों में पहुंचा। बाइक रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और गांव जाकर लोगों को मुनिया देवी के पक्ष में 20 तारीख को 3 नंबर कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की। बाईक रैली में प्रखंड कार्यकर्ता के साथ सुधीर राणा, हरि वर्मा, दिवाकर पाठक, अजीत राणा, पंकज राम, प्रसादी मंडल, अनिल यादव, महेंद्र चौधरी, राजेश यादव, मनोज ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कैलाश वर्मा,संतोष पोद्दार, समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप