देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल, स्ट्रॉन्ग रूम आदि का किया निरीक्षण

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान समाप्ति के उपरांत देर रात्रि में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने मतगणना स्थल और स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार सभी स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया और सुरक्षित तरीके से रखे हुए ईवीएम मशीन की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संबंधित विधानसभा के लिए बनाये गये काउंटर में सामग्री रिसीव की जानकारी ली। मौके पर मौजूद दंडाधिकारियों और अधिकारियों को सजगता और चौकसी के साथ हमेशा की तरह कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दिन पूरी टीम सक्रियता के साथ कार्य करेंगे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप