सतबरवा प्रखंड के पांकी विधानसभा क्षेत्र के चार पंचायत में विधायक शशी भूषण मेहता का जोरदार स्वागत किया गया

सतबरवा : भाजपा से दूसरी बार पांकी विधानसभा से जीत का परचम लहराने वाले डॉक्टर कुशवाहा शशी भूषण मेहता का स्वागत सोमवार को चमरूआ पहाड़ बोहिता, सेहरा, लोहड़ी, धावाडीह समेत दर्जनों गांव में गाजे बाजे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े। मोटरसाइकिल पर सैकड़ों की संख्या में साथ चल रहे खुशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विधायक शशी भूषण मेहता जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए।

इस मौके पर विधायक डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने कहा कि 5 साल में जो विकास उन्होंने किया उस पर पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता नें दुसरी बार जीत का मुहर लगाया है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा, अजय उरांव, जिप सदस्य सुधा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह चेरो, धावाडीह मुखिया रिंकी यादव, महेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, कुंदन यादव, बनौधी यादव धर्मेन्द्र सिंह, उरफ जोखन मुख्य रूप से शामिल थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप