तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर तेनुघाट में कार्यरत दिव्यांग अधिवक्ता को सम्मानित किया गया

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर तेनुघाट में कार्यरत दिव्यांग अधिवक्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस (आईडीपीडी) प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन दिव्यांगजनों के अधिकारों की वकालत करने और सभी के लिए समान अवसर पैदा करने की वैश्विक प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। यह दुनिया भर में विकलांग लोगों की क्षमताओं का जश्न मनाने का दिन है। हर साल इस दिन को मनाने का उद्देश्य विकलांगता के मुद्दों के बारे में जागरुकता और समझ बढ़ाना है और जीवन के हर पहलू में विकलांग लोगों के एकीकरण से प्राप्त होने वाले लाभों को बढ़ाना है।

वहीं कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज तृतीय फहीम किरमानी, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार और मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने दिव्यांग अधिवक्ता सुरेश कुमार महतो, राकेश कुमार, जय प्रकाश तिवारी, गौरव कुमार, सुजीत कुमार दे सहित अवधेश कुमार सिन्हा और प्रमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, संजय कुमार दे, जीवन सागर, रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जयसवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप