लौहाचंल क्षेत्र का लाईफलाइन ट्रेन हावड़ग बड़बिल जनशताब्दी बीते दिसंबर मे 29 दिन घंटो लेट परिचालन की

रिपोर्ट : अमित कुमार मंदिलवार

बड़बील (केंदुझर) : हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी (12021/12022) ट्रेन जो वर्षो से लगातार घंटो घंटो लेट परिचालन कर रही है। बीते वर्ष दिसंबर के महिनै मे एक दो दिन छोड़कर पुरे महिने घंटो घंटो लेट परिचालन की है। रेल यात्रियों की माने तो अगर उक्त ट्रेन समय पर हावड़ा से बड़बिल आ भी गई तो वापसी मे हावड़ा जातै समय 3 से 5 घंटो तक लेट हो जाती है। पुरे अध्ययन कर देखा गया कि मंगलवार को हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन बड़बिल आगमन 4-5घंटे एवं वापसी मे 6-7घंटे लेट से आवागमन करते हुए देखा गया। जनशताब्दी ही एक ऐसा ट्रेन है, जो एक दो नही पुरे डेढ़ साल से लगातार घंटो घंटो लेट परिचालन कर रही है। ट्रेन के लेट परिचालन से लौहाचंल क्षेत्रो मे काम करनेवाले गरीब एवं मध्यम वर्गीय व्यक्तियो को काफी परेशानी हो रही है एवं लेट होने के कारण ट्रेन के कोच की अधिकांश सीटे खाली रहती है, जिससे रेलवै को लाँखो रूपये का घाटा हो रहा है। जानकारी के अनुसार चक्रघरपुर एवं हावड़ा रेल मंडल माल गाड़ी को पास करानै के चक्कर मे जनशताब्दी को रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर रोक देते है। लेट की समस्या को लेकर 50 बार रेल मंत्री से लेकर रेल मंडल के डीआरएम सहित उच्च अधिकारी को टियुटर के माध्यम से शिकायत की गई परंतु अधिकारियों के कानो पर चू तक नही ।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप