मऊ शर्की में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

महाराजगंज (रायबरेली) : तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊ शर्की में जन सहयोग से बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। कलश यात्रा प्रारंभ कथा मंडप से होते होकर मऊ बाजार स्थित ऊंचेश्वर महादेव मंदिर के अलावा विभिन्न मंदिरों में पहुंची जहां सभी भक्तों ने माथा टेका। इसके बाद कलश यात्रा कथा मंडप में आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा के दौरान भक्तों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर नाचे और खूब गुलाल अबीर उड़ाए। जनपद अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास विभिन्न बिहारी दास जी महाराज द्वारा कलश यात्रा के माहात्म्य पर प्रकाश डालते हुए। कहा कि सर पर कलश धारण करने से धारा सिद्ध होती है और कलश में देवताओं का वास होता है। इस मौके पर सम्मिलित भक्तगढ़, राजेश सिंह, संजय सिंह, वासुदेव यादव, बजरंगी, राधेश्याम पांडे, मोतीलाल सोनी, रामचंद्र सोनी, गुड्डू पाठक, संत दयाल समेत बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप