पंचायत भीएलई प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

डुमरी के जामतारा पंचायत भवन में दो प्रखंडों के VLE के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें डुमरी एवं पीरटांड़ प्रखंड के 54 VLE संचालकों ने प्रशिक्षण लिया है जो 29 जनवरी और 30 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि झारखंड पंचायती राज विभाग सीएससी की गवर्ननेंस इंडिया लिमिटेड एवं डिजी ग्राम के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025-26 के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य के डिजिटल पंचायत योजना के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में संचालित ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायत विकास सूचकांक टीएमपी प्रशिक्षण प्रबंधक पोर्टल और जीइएम जैम पोर्टल पर संयुक्त स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में रमेश कुमार एवं अजीज हसन के द्वारा लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप