विवाहिता ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न व मारपीट का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

रायबरेली कोतवाली नगर की रहने वाली एक विवाहित महिला ने पति समेत ससुराली जनों पर मारपीट करने व उत्पीड़न करने तथा घर से भगा देने का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

सोमवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के अमरीश पुरी कॉलोनी की रहने वाली रिया सोनकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि, दहेज और पैसे की डिमांड पूरी न करने पर पति समेत ससुरालजनों द्वारा रोजाना मारा पीटा जाता है और उत्पीड़न किया जा रहा है तथा घर से भगा दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दो माह पहले हुई थी, उसे दहेज व पैसे की डिमांड की जा रही है। जब पैसे देने के लिए मना किया तो उसे जमकर मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई हैं। यही नहीं जब किसी तरह से वह ससुराली जनों व पति से जान बचाकर अपने मायके पहुंची, तो उसके मायके पहुंचकर, उसके पिता की दुकान पर गाली गलौज करते हुए,अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट की तथा गलत तरीके से वीडियो बनाकर वायरल किया। पीड़िता रिया सोनकर ने मामले की शिकायत कोतवाली नगर में भी की है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की थाने से,सुनवाई न होने को लेकर पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि संबंधित थाने की पुलिस टीम को जांच कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।

Related posts

झारखंड आंदोलनकारी अपने बाल बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों : पुष्कर महतो

रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर ‘एक्स्ट्रावैगेंजा 2025‘ का समापन समारोह

बोकारो थर्मल : स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का उद्घाटन सम्पन्न