8 मार्च को किया गया है राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, किए जाएंगे बैंक संबंधित वादों के निस्तारण

फिरोजाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जिला जज हरवीर सिंह के निर्देशानुसार बैक सम्बन्धी प्री वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराए जाने के उद्देश्य से 8 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्राधिकरण सचिव पीयूष सिद्धार्थ की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन जनपद न्यायालय के ए० डी०आर० भवन में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न बैंकों से आए हुए अधिकारियों ने अधिक से अधिक बाद लोक अदालत में लगाए जाने का अश्वामन दिया।

बैठक में मुख्य रूप से लीड बैड से सुरेश करेरा, विवेक कुमार जैन, आर्यवृत्त बैंक से नृपेंद्र सिंह, इंडियन ओवरसीज बैक से संजय वार्ष्णेय, इंडियन बैक से रामकुमार, कैनरा बैक से पवन कुमार, सेंटर बैक से रिषभ मिश्रा, पंजाब नेशनल बैक से संतोष कुमार, यूनाइ‌टेड बैक से आशीष शाह, बैंक ऑफ इंडिया से अंकित अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप