यूपी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सपने को साकार कर रहे प्रधान राजीव

रायबरेली में सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक राही के रांघनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पूरे जनपद में अपने सराहनीय कार्यों के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते है। चाहे वह समाज सेवा करने में हो या गरीब, बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता राशि देने में हो या किसी दुर्घटना या अन्य समस्याओं में मददगार साबित होते हैं। कई वर्षों से ग्राम सभा के अंतर्गत होने वाली बेटियों की शादी में पहुंचकर वह स्वयं उनकी शादी में सहायता धनराशि देकर आशीर्वाद देते हैं।

जानकारी अनुसार बता दें कि राही ब्लाक के ग्राम रांघनपुर में यहां के प्रधान राजीव कुमार जायसवाल, कई वर्षों से ग्राम सभा के अंतर्गत होने वाली बेटियों की शादियों में पहुंचकर उन्हें 5100 रुपये की सहायता धनराशि व अन्य सामान देकर और वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। लगभग 5 वर्षों से ग्राम सभा के जिस भी घर में शादी होती है। चाहे वह अमीर घर की बेटी की हो या गरीब घर बेटी वहां वह स्वयं पहुंचकर 5100 रुपये की सहायता धनराशि देते हैं। यही नहीं और उनकी हर संभव मदद भी करते हैं, साथ ही समाज सेवा में भी सबसे आगे रहते हैं। क्षेत्र में आसपास सड़क दुर्घटनाएं होने पर भी वह स्वयं दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अपने वहान से ही अस्पताल पहुंचाने का कार्य करते हैं। ग्राम प्रधान के इस कार्य की खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने भी सराहना की है। उत्तर प्रदेश सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को ग्राम प्रधान द्वारा लगातार साकार किया जा रहा है। प्रशासन से मिलने वाली योजनाओं को भी ग्रामसभा के हर उस वर्ग के परिवार को लाभान्वित कराया जा रहा है, जो लाभार्थी हो,चाहे आवास हो, शौचालय हो, पेन्सन, केंद्र सरकार से व राज्य सरकार से जो भी योजनाएं धरातल पर आई है। उनको ग्राम सभा के लोगों तक पहुंचाने का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप