भदोखर व महराजगंज थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को किया गिरफ्तार

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में भदोखर थाने की पुलिस व महाराजगंज थाने की पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। गिरफ्तार अभियुक्त पर कार्रवाई करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पहला मामला भदोखर थानाक्षेत्र के कस्बे का है, यहाँ के रहने वाले आशिक अली, पुत्र असगर अली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ना का वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया था, जिसमें यह कहा गया था कि अभी तुम्हारी सरकार है जितना उड़ना चाहते हो उड़ लो। जब मेरी सरकार आएगी तो मैं, अल्लाह हू अकबर कहलवाऊंगा और उन भक्तों को भी बताऊंगा वीडियो वायरल होते हुए थाना क्षेत्र भदोखर के उप निरीक्षक सुमित स्योरान ने आरोपी को गिरफ्तार करके सोशल मीडिया एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

दूसरा मामला महाराजगंज थानाक्षेत्र का है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मऊ बाजार निवासी जुबैर अहमद उर्फ जुनैद सिद्दीकी के रूप में हुई है। वह अकबर अली का पुत्र है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग बिना वजह अभद्र टिप्पणी कर वाहवाही लूटने के चक्कर में जेल जा रहे हैं। पुलिस पहले भी कई ऐसे लोगों को जेल भेज चुकी है। फिर भी लोग अभद्र टिप्पणी करने से नहीं रुक रहे हैं। लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों पर और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक रोहित कुमार और आरक्षी पिंटू की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप