शो पीस बना सरकारी हैंडपंप, पानी के लिए तरस रहे हैं स्थानीय लोग

रायबरेली नगर पालिका की लचर कार्यशैली कहे या फिर प्रशासन की अनदेखी के चलते एक वर्ष से खराब पड़े हैंडपंप को कई बार दी गई शिकायत के बाद भी दुरुस्त न किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों के प्रति मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध व्यक्त किया है और खराब पड़े हैंडपंप को बनवाने की मांग की है।

दअरसल लखनऊ प्रयागराज हाईवे के समीप शहर के इंदिरा गार्डन रोड पर स्थित विगत 1 वर्ष से मामा चौराहा पर खराब पड़े सरकारी हैंडपंप को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया है।

स्थानीय निवासी संजय कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि कई बार हैंडपंप को लेकर उच्च अधिकारियों और नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की ताकि हैंडपंप की मरम्मत हो सके और सुचारू रूप से हैंडपंप पुनः चालू हो जाए, लेकिन अधिकारियों की लचर कार्य शैली और अनदेखी के चलते आज भी लोगों को एक किलोमीटर का सफर तय कर पानी भरने और पीने के लिए जाना पड़ता है। इससे पहले चल रहे महाकुंभ को लेकर कई बार श्रद्धालु भी रुक कर पानी पीने की कोशिश की लेकिन खराब हैंड पंप के चलते श्रद्धालुओं को निराशा ही लगी। लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान ना हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप