शुजालपुर : बाजार में होली की धूम, रंग-गुलाल के साथ पिचकारी की लगीं दुकानें

रिपोर्ट : समीर अली

14 मार्च को नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर की विभिन्न होली समितियां जगह-जगह होली दहन की तैयारियों में जुटी हैं। मंडी और सिटी क्षेत्र में 50 से अधिक स्थानों पर परंपरागत रूप से होली सजाई जाएगी। रात में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद होली दहन होगा। महिलाएं भी पूजा के लिए होली स्थल पर पहुंचेंगी।

होली और रंगपंचमी को देखते हुए बाजार में बच्चों के खिलौनों के रूप में आकर्षक पिचकारियां बिकने लगी हैं। एमजी मार्ग सहित अन्य स्थानों पर इनकी दुकानें सज गई हैं।

खरीदारी भी शुरू हो गई है। मंडी टेंपो चौराहे पर पिचकारी की दुकान लगाने वाले राजेश जैन ने बताया कि हर साल वे बच्चों की पसंद की रंग-बिरंगी पिचकारियां लाते हैं। बिक्री रंगपंचमी तक जारी रहती है। बच्चों को खासतौर पर पिस्टल और पानी भरकर चलने वाली गन पिचकारियां पसंद आती हैं। इस बार बाजार में नए प्रकार की पिचकारियां भी उपलब्ध हैं।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप