अंगवाली में रामचरित मानस यज्ञ में मंडप परिक्रमा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

अंगवाली स्थित मैथान टुंगरी धर्मसंस्थान में श्री श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ के चौथे दिन शनिवार सुबह को मानस व्यास अनिल पाठक द्वारा राम चरित मानस का पाठ किया। अयोध्या कांड की पाठ में उन्होंने राम वनवास व श्रीराम व निषाद राज मिलन का वर्णन किया । यहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं ने पूजा अर्चना कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। वही देर शाम को यूपी अयोध्या से पधारे रामकथा वाचिका शांति श्रेया जी तथा मिर्जापुर से पधारे रामकथा वाचक आचार्य धर्मराज शास्त्री ने राम चरित मानस के अयोध्या काण्ड की कथा सुनाई उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीराम कथा सुन मंत्र मुग्ध हुए।

मौके पर संस्थापक सह आचार्य रामधाम शरण उर्फ गौर बाबा, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, गौरीनाथ कपरदार, यज्ञ समिति अध्यक्ष रामबिलास रजवार, संरक्षक संतोष नायक, संजय मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, सचिन मिश्रा, मिथलेश सिंह, पवन नायक, वरुण मिश्रा आदि मौजूद थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप