विकास भवन सभागार में डॉ एसपी यसवीर सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व पशु चिकित्सा दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में शनिवार को वेटनेटरी चीफ,की अध्यक्षता में विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन महात्मा गांधी सभागार विकास भवन में मनाया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह, डा गोपेश श्रीवास्तव अपर निदेशक ग्रेड-2, लखनऊ मण्डल, डा अनिल कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जनपद में कार्यरत समस्त पशु चिकित्सको की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय पंतनगर, उत्तराखण्ड के विषय पर चर्चा करते हुये पशु चिकित्सा को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर किये जाने पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने पशु चिकित्सकों के कार्यों की सराहना करते हुये गोवंशों का संरक्षण, स्वास्थ्य रक्षा, रोगमुक्त पशु, नस्ल सुधार और मानव जीवन में उनकी उपयोगिता आदि बिन्दुओ पर भी चर्चा की गयीं।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० अनिल कुमार ने पशुओ के टीकाकरण व रोकथाम के साथ-साथ उनकी चिकित्सा पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये जनपद में विभिन्न पशु चिकित्सालयों में कार्यरत पशु चिकित्साविदों द्वारा टीम भावना से पशुओ की तत्काल व समयानुसार उपचारी किये जाने की सराहना की। पशु स्वास्थ्य सुनिश्चित कराने के लिए पशु चिकित्सको, मोबाइल वेटरिनरी यूनिट, तकनीशियनों, शोधकर्ताओं और सम्बद्ध स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न पेशेवरों के सम्मिलित प्रयास से कार्य कराये जाने पर जोर दिया गया। डा० गोपेश श्रीवास्तव अपर निदेशक ग्रेड-2, लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने कहा कि पशु चिकित्सा विज्ञान का अनुप्रयोग न केवल पशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण में योगदान देता है बल्कि मनुष्यों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण में भी योगदान देता है। कार्यक्रम समन्वयक डा पी एस निरंजन द्वारा समस्त पशु चिकित्सको से अनुरोध किया गया कि सभी वेटरिनियन अन्य विभागों के सहयोग से बेहतर तालमेल कर बीमारियों के नियंत्रण के लिये निरंतर प्रयास करते रहे। इस कार्यक्रम के अवसर पर निजी क्षेत्र के पशु चिकित्साविदों के साथ-साथ पशु चिकित्सा में सहयोग करने वाले सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन