रिपोर्ट : शक्तिशारण प्रसाद
गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के 20 माइल के समीप मंगलवार कि शाम सड़क हादसे मे सीआरपीफ जवान कि मौत हो गई। मृतक गिरिडीह के ही बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह के रहने वाले कोलेश्वर दास थे और बाइके से अपने गांव पत्नी के साथ जा रहे थे। इसी दौरान कोलेश्वर दास के बाइक का संतुलन 20 माइल के समीप बिगड़ा और एक बिजली पोल से टकरा गया और मौक़े पर उनकी मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख़्मी हो गई। जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक भारत के मनीपुर मे पोस्टेड थे और छुट्टी लेकर गिरिडीह आएं हुए थे, बताया जा रहा है कि शादी समारोह मे शामिल हो कर दोनों बाइक से बरही से वापस घर गिरिडीह के चपुआडीह लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। इसकी जानकारी मिलने के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने सीआरपीएफ के अधिकारी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।