एसपी ने शासन से मिली डायल 112 की बाइकों को दिखाई गई हरी झंडी

रायबरेली में शाशन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नई आधुनिक उपकरणों से लैस बाइकें दी गई है। पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए विभाग की ओर से हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले की पुलिस को 10 डायल 112 बाइक मुहैया करवायी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बाइको को हरी झंडी दिखाकर उन्हें विभिन्न थाना क्षेत्रों में रवाना किया। मंगलवार को एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए, बताया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति डायल 112 पर डायल करेगा तो तत्काल पुलिस का एक अधिकारी मौके पर पहुंचेगा। कई रास्ते ऐसे हैं जहां पुलिस की गश्ती वाहन को पहुंचने में परेशानी होती थी। अब ऐसे रास्तों में डायल 112 की बाइक आसानी से पहुंच सकेगी। अब पुलिस को गश्ती वाहन का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। नई बाइक आने से कई समस्याओं का निदान हो सकेगा। वहीं डायल 112 बाइक आधुनिक तरीके से बनायी गई है। इस बाइक की स्पीड भी अत्यधिक है। बाइक में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश तेजी से फरार होने की फिराक में रहते हैं। इससे अपराध को अंजाम देकर फरार होने वाले बदमाशों को भी पकड़ने में आसानी होगी। डायल 112 बाइक को चलाने वाले भी एक्सपर्ट होंगे। पुलिस के अनुसार डायल 112 रायबरेली पुलिस के लिए बेहतर साबित होगी। वहीं बाइक से पुलिस डायल 112 के जवानों को गश्त करने में सुविधा होगी । घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंच जाएंगे। जिससे आम जनमानस को समय पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया हो सके।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर