सीसीएल कर्मी के घर का गिरा बालकोनी और बाथरूम

कुछ दिन पहले हुआ था कायाकल्प का काम

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सेन्ट्रल काँलोनी मे ब्लॉक संख्या 46 क्वार्टर नंबर 731 मे बालकोनी बाथरूम का पूरा हिस्सा गिर गया। जिससे क्वार्टर मे रह रहे सीसीएल कर्मी रोहन महतो का पूरा परिवार और नीचे रह रहे शिक्षक का पूरा परिवार बच गया। क्वार्टर मे काफी परेशानी हुई है वही गिरने से किसी तरह की कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है। बताते चले कि क्वार्टर नंबर 731 में सीसीएल कर्मी में रोहन महतो का आवास है। वह ढोरी क्षेत्र के अमलो मे डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। सीसीएल के द्वारा कायाकल्प का काम कुछ दिनों पहले ही किया गया है पर कायाकल्प के काम होने के बावजूद भी यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। परिवार के लोगों को नहाने धोने सहित अन्य कार्यों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप