के बी कॉलेज बेरमो में पौधारोपण एवं जैविक खेती के माध्यम से भिंडी, मकई, कद्दू, करेला का उत्पादन

पूर्व प्राचार्य सह विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद ने के बी कॉलेज बेरमो में किया पौधारोपण

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

के बी कॉलेज बेरमो के पूर्व प्राचार्य सह विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद डा आर आर पॉल ने सपत्नीक के बी कॉलेज बेरमो में पौधारोपण किया। बंजर एवं जंगल भूमि में प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति अपनी देखरेख में जैविक खेती के माध्यम से कद्दू, करेला, भिन्डी, मकई, सीम आदि उगा रहे हैं और युवाओं को जैविक खेती के व्यवहारपरक परिणाम से अवगत करा रहे हैं। पौधरोपण कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा प्रभाकर कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो अमीत कुमार रवि, डा अरुण रंजन, डा सुशांत बैरा, प्रो विपुल कुमार पांडे, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, संतोष राम आदि कॉलेज परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप