मोहर्रम को लेकर गोमिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

गोमिया :

मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को गोमिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.इसमें शांति और सौहार्द्र के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक मे बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में खास तौर से पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, मुखिया सावित्री देवी, मुखिया तारामणि देवी, मुखिया शोभा देवी मौजुद थे। मौके पर बीडीओ ने आम जनों से मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

उन्होंने क्षेत्र के मुहर्रम समितियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि मुहर्रम का जुलूस पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार निकाले। हाई कोर्ट के निर्देशानुसार बिजली बाधित नहीं रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर जुलुस में तजिया की ऊंचाई 13 फीट से अधिक ऊंची नहीं होनी चाहिए। डीजे में ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं लगाना है। क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर पुलिस व प्रशासन की चौकसी रहेगी। उन्होंने सभी समितियों को पांच पांच वॉलिंटियर्स तैनात करने का निर्देश दिया। वॉलिंटियर्स की पहचान के लिए थाना की ओर से टी-शर्ट दिया जाएगा। उन्होंने त्यौहार में विशेष चौकसी के लिए समिति के अध्यक्ष और सचिव को जिम्मेदारी दी। इस बैठक में मुहर्रम समितियों कई लोग मौजुद थे।

Related posts

बोकारो थर्मल : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस

बोकारो थर्मल : हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रायबरेली : महिला की हत्या पर एसपी की सख्त कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित