जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी पर चढ़कर ग्रामीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन

रायबरेली : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यहां लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकी सो पीस बन गई है। पानी की टंकी बनने के बाद भी ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे है। जहां 4 साल से पेयजल की किल्लत झेल रहे सरेनी वासियो का शुक्रवार को धैर्य जवाब दे गया। ग्रामीणों ने टंकी पर चढ़कर नारेबाजी की और बाल्टी बजाकर सरेनी को पानी दो की मांग की।

जानकारी अनुसार बता दे की वर्ष 2021 में यहां की जल निगम की टंकी का बोर फेल हो गया था। नतीजे में लोग बूंद बूँद पानी को तरसने लगे लोगों ने इंडिया मार्का नलों से प्यास बुझाना शुरू किया। कुछ लोगों ने प्राइवेट सबमर्सिबल पंप मालिकों से पानी लेना शुरू किया। इस तरह से 2 साल बीत गया। 2 साल पहले विभाग ने टंकी का बोर कराया था तो लोगों को लगा की पेयजल मुहैया हो जाएगा, लेकिन बोर करने के बाद विभाग बोर की पाइप को टंकी की पाइप से जोड़ना भूल गया। इस तरह से ग्रामीणों को फिर निराशा हाथ लगी। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदारों के कान में जूँ तक नहीं रेंगा तो कस्बे वासियों का धैर्य जवाब दे गया। कस्बे के युवक बाल्टी लेकर टंकी पर चढ़ गए और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। युवकों ने अधिकार पूर्वक सरेनी को पानी देने की मांग की। फिलहाल इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लगा।

Related posts

बोकारो थर्मल : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस

बोकारो थर्मल : हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रायबरेली : महिला की हत्या पर एसपी की सख्त कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित