News Nation Bharat
अन्यझारखंडराज्य

मोहर्रम को लेकर गोमिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया :

मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को गोमिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.इसमें शांति और सौहार्द्र के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक मे बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में खास तौर से पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, मुखिया सावित्री देवी, मुखिया तारामणि देवी, मुखिया शोभा देवी मौजुद थे। मौके पर बीडीओ ने आम जनों से मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

उन्होंने क्षेत्र के मुहर्रम समितियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि मुहर्रम का जुलूस पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार निकाले। हाई कोर्ट के निर्देशानुसार बिजली बाधित नहीं रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर जुलुस में तजिया की ऊंचाई 13 फीट से अधिक ऊंची नहीं होनी चाहिए। डीजे में ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं लगाना है। क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर पुलिस व प्रशासन की चौकसी रहेगी। उन्होंने सभी समितियों को पांच पांच वॉलिंटियर्स तैनात करने का निर्देश दिया। वॉलिंटियर्स की पहचान के लिए थाना की ओर से टी-शर्ट दिया जाएगा। उन्होंने त्यौहार में विशेष चौकसी के लिए समिति के अध्यक्ष और सचिव को जिम्मेदारी दी। इस बैठक में मुहर्रम समितियों कई लोग मौजुद थे।

Related posts

रायबरेली : काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद क्रांतिकारियों को किया गया याद

News Desk

सिद्धार्थ ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों ने जिले में लहराया परचम, दर्जनों बच्चों को मिली सफलता

PRIYA SINGH

धर्मेंद्र गोस्वामी बने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रेस सलाहकार

Manisha Kumari

Leave a Comment