रांची : जादूगर सिकन्दर की लोकप्रियता कायम! नए-नए रोमांचक करतब से दर्शकों का जीत रहे दिल

जग विख्यात सुपर स्टार जादूगर सिकंदर की लोकप्रियता का आलम ये है कि सोशल मीडिया मे उनके संग लिए फोटो सेल्फी की धूम मची है। जादूगर सिकन्दर अपने रोचक रोमांचक जादू दिखाने के लिए प्रसिद्ध तो है ही, दर्शकों से ऐसे जुड़ जाते शो मे कि लोग उनको हीरो, बेटा, भाई की तरह सम्मान देते हैं। बातचीत करते हैं दर्शकों से, सुझाव मांगते है, यही उनकी सरलता लोगों को बहुत पसंद आती है।

शो मे अनेक जन संदेश भी देते हैं। इस बार तो बहुत सारे नए नए रोमांचक करतब उनके शो मे शामिल है और रॉयल हाइट वैक्वेट हॉल, वेन्डर मार्केट, कचहरी रोड में उनका शो मनोरंजन का आकर्षण बन गया है। शो की टिकट ऑनलाइन www.jadugarsikandar.Com पर भी उपलब्ध है और हॉल पर आकर भी टिकट ले सकते हैं। यहां रोजाना चार बजे और सात बजे से शो होते हैं जबकि रविवार को तीन शो होते हैं। एक स्पेशल शो एक बजे से भी होते हैं।

Related posts

बोकारो थर्मल : हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रायबरेली : महिला की हत्या पर एसपी की सख्त कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित

रायबरेली : स्कूलों के मर्जर पर एजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार को घेरा