News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : जादूगर सिकन्दर की लोकप्रियता कायम! नए-नए रोमांचक करतब से दर्शकों का जीत रहे दिल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जग विख्यात सुपर स्टार जादूगर सिकंदर की लोकप्रियता का आलम ये है कि सोशल मीडिया मे उनके संग लिए फोटो सेल्फी की धूम मची है। जादूगर सिकन्दर अपने रोचक रोमांचक जादू दिखाने के लिए प्रसिद्ध तो है ही, दर्शकों से ऐसे जुड़ जाते शो मे कि लोग उनको हीरो, बेटा, भाई की तरह सम्मान देते हैं। बातचीत करते हैं दर्शकों से, सुझाव मांगते है, यही उनकी सरलता लोगों को बहुत पसंद आती है।

शो मे अनेक जन संदेश भी देते हैं। इस बार तो बहुत सारे नए नए रोमांचक करतब उनके शो मे शामिल है और रॉयल हाइट वैक्वेट हॉल, वेन्डर मार्केट, कचहरी रोड में उनका शो मनोरंजन का आकर्षण बन गया है। शो की टिकट ऑनलाइन www.jadugarsikandar.Com पर भी उपलब्ध है और हॉल पर आकर भी टिकट ले सकते हैं। यहां रोजाना चार बजे और सात बजे से शो होते हैं जबकि रविवार को तीन शो होते हैं। एक स्पेशल शो एक बजे से भी होते हैं।

Related posts

बॉबी एंटरटेनमेंट ने प्रेस क्लब में झारखंड रनवे वीक 2024 का पोस्टर लॉन्च किया

News Desk

जमुरावा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भागवत कथा जारी

Manisha Kumari

दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है

News Desk

Leave a Comment