रायबरेली : पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मृतक व्यापारी की बेटियों को दिए 50-50 हजार के चेक

जघन्य हत्याकांड में मारे गए व्यापारी की बेटियों को पूर्व विधायक का मिला संरक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

खीरों थाना के थाना क्षेत्र के अंतर्गत महारानीगंज में बीते सप्ताह हुए सनसनीखेज व्यापारी हत्याकांड को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल जारी है। व्यापारी सुखदेव को अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। वहीं बचाने दौड़ी उसकी पत्नी को भी गोली मारकर हत्या किए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस घटना पर जहां राजनीतिक दलों द्वारा केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं, कई पार्टी के लोगों ने वहां पहुंचकर मृतक के परिवार को सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन दानवीर कहे जाने वाले जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सामने आकर पीड़ित परिवार की मदद की है। पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया और आर्थिक रूप से सहयोग करते हुए 50-50 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मामला बेहद दर्दनाक है और प्रशासन को जल्द से जल्द हत्यारों का खुलासा कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से भी इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि व्यापारी सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। लेकिन अभी तक पुलिस ने इस घटना से जुड़े किसी भी आरोपी तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है।

Related posts

बोकारो थर्मल : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस

बोकारो थर्मल : हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रायबरेली : महिला की हत्या पर एसपी की सख्त कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित