ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सवारी वाहन चालकों और भार वाहन चालकों से हो रही अवैध वसूली को लेकर दर्जनों टेंपो चालक लामबंद बंद हुए हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर अवैध वसूली बंद कराए जाने की मांग की गई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही फर्जी टैक्सी स्टैंड को लेकर नियम कानून बनाए हो और इसे रोकर जाने का संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। लेकिन धरातल पर जिम्मेदार विभागों में बैठे अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। यहां लगातार फर्जी स्टैंडों की खबर समाचार पत्रों में छपती है। जिम्मेदार कार्रवाई का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं।
इसी को लेकर सोमवार को कोतवाली नगर क्षेत्र और मिल एरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत आईटीआई शारदा सारस, जगदीशपुर पीएसी कॉलोनी। खसपरी सारधा नहर चौराहा तय मूल्य से ज्यादा मूल्य वसूलने का मामला तूल पकड़ लिया है। ऑटो टेम्पो चालको का यूनियन डीएम कार्यालय व एसपी कार्यालय पहुंचा और डीएम से मिल अपनी बात रखी । टेंपो चालकों का आरोप है कि राना नगर सहित अन्य जगहों पर संचालित टेंपो स्टैंडों अवैध वसूली जोरों पर है, जिससे गरीब टेंपो चालकों का रोड पर चलना दुश्वार हो गया है। टेंपो चालकों का कहना है कि 30 रुपये की रसीद काटी जाती थी, लेकिन पूर्व में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अवैध वसूली पर रोक लगा दी गई थी । कुछ दिन रोक लगी रही, लेकिन वसूली पुनः दोबारा शुरू हो गई है और 35 रुपये की जगह 80 रुपये जबरन वसूले जा रहे हैं। टेंपो चालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवैध वसूली पर कार्यवाही करने की मांग की है। टेंपो चालकों का कहना है कि अगर अवैध वसूली बंद नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा । नगर पालिका पर भी आरोप लगाया गया है कि वह अवैध वसूली को बढ़ावा दे रही है। टेंपो चालकों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा संचालित टैक्सी स्टैंड पर अवैध वसूली का कई बार आरोप लग चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
अवैध वसूली करने वालों को भेजा जाएगा जेल : डॉ यशवीर सिंह
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि जो लोग अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके ऊपर कार्यवाही कर के जेल भेजा जाएगा । उन्होंने कहा कि अवैध वसूली करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।
टीम भेज समय समय पर करवाते है चेकिंग : ईओ स्वर्ण सिंह
जब इस सम्बन्ध में नगर पालिका ई ओ स्वर्ण सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया जब भी शिकायत आती है, तो हमारी टीम जाकर जांच करती है । और समय समय पर टीम बनाकर स्टैंडो की जांच किया जाता है ।