रायबरेली : सरकार की छवि को मटिया मेट करने में उतारू मुख्य मैनेजर

जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को रोजगार देने के लिए सीएम युवा उद्यमी योजना चलाकर बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत हैं। इसी को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बड़े-बड़े बैनर लगाकर लाखों रुपए खर्च कर प्रचार प्रसार कर रही है वहीं ऐसे अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को मटिया मेट करने में उतारू है। आपको बता दे कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शुक्रवार को खीरों थाना क्षेत्र के रहने वाले एक धर्मेंद्र कुमार ने एसबीआई बैंक त्रिपुला पहुंचे और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, तो यहां के मुख्य मैनेजर युवाओं को जानकारी देने के बजाय प्रयागराज (इलाहाबाद) मुख्य ब्रांच जाने की बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 लाख सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत बेरोजगारी को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” उत्तर प्रदेश के उद्योग विभाग द्वारा शुरू की गई एक व्यापक योजना “मुख्यमंत्री उद्यमी योजना” का एक घटक है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी वर्गों के व्यक्तियों में उद्यमिता और स्व-रोज़गार को बढ़ावा देना है। लेकिन बैंक के कर्मचारी बेरोजगार युवाओं से अभद्रता पर उतारू है। सीएम युवा उद्यमी योजना के बारे में जानकारी लेने पहुंचे युवक को बैंक मैनेजर ने दुत्कारते हुए इलाहाबाद के हेड ऑफिस में जानकारी लेने की बात कह कर बैंक से बाहर कर दिया। अपने गुरूर में चूर आम जनता को कीड़ा मकोड़ा समझने वाले मुख्य बैंक मैनेजर कि इस रवैया से क्या मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सफल हो पाएगी। ऐसे मुख्य बैंक मैनेजर पर क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यवाही कर पाएंगे?

Related posts

करम महोत्सव में दुलमी पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो

सोयाबीन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा, ट्रक का कांच तोड़कर ड्राइवर की बचाई गई जान

हजरत रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय उर्स 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक