हरचंदपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक बालक की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई। थाना क्षेत्र के गोझरी गांव में शुक्रवार की दोपहर लगभग 11 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची हरचंदपुर थाने की पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल में जुड़ गई। हरचंदपुर थाने के उप निरीक्षक मालिक राम साहनी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक बालक का नाम नैतिक सिंह पुत्र अजीत सिंह है, जो गोझरी मजरे प्यारे पुर गांव का रहने वाला है।