ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम ऑफिश में शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले एडवोकेट विजय विद्रोही ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह फैसला भारतीय नागरिकों और भारतीय निर्यात के लिए हानिकारक है। विजय विद्रोही ने कहा, “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा 25% टैरिफ लगाने की कड़ी निंदा करता हूं। यह फैसला भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है। हमें इसका विरोध करना होगा और भारत सरकार से मांग करनी होगी कि वह इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करे। आगे कहा कि भारत में चल रही विदेशी कंपनियों पर 50% टैरिफ लगाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
प्रदर्शन के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और अमेरिकी राष्ट्रपति के पुतले को जलने की बात कही गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के बाद विजय विद्रोही ने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति अपना फैसला वापस नहीं लेते हैं, तो आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी इस मुद्दे पर भारतीय जनता के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी।