लख़नऊ : यूपी के उन्नाव जिले में आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव मिश्रापुर गांव निवासी राम सिंह (28) पुत्र टेकचंद बाइक से अपने निजी कार्य से मियांगंज चौराहा जा रहा था। अभी वह उन्नाव सण्डीला मार्ग पर स्थित बड़ा चौराहा मियागंज के समीप शारदा नहर आसीवन ब्रांच के समीप पहुंचा ही था, तभी पिकअप चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राम सिंह को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।