गोमिया प्रखण्ड के ONGC कंपनी गेट के सामने धरना पर बैठे ग्रामीण

1.गोमिया प्रखण्ड के ONGC कंपनी गेट के सामने धरना पर बैठे ग्रामीण
2.ग्रामीणों और रयतो का चौथा दिन SDO से नहीं हुई वार्ता
3.सहायता हेतु पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो

रिपोर्ट : जगदीश कुमार

ONGC के जी सी एस गेट पर हजारी पंचायत के हजारी पंचायत के ग्रामीण और रैयत 20 अगस्त 2025 से ONGC जीसीएस प्लांट के मुख्य गेट पर महा आंदोलन के तहत धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों पहले जमीन अधिग्रहण और उद्योग संचालन के बावजूद प्रभावित गांवों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक स्थानीय रैयतों और युवाओं को नियोजन में प्राथमिकता नहीं मिलेगी तथा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, पक्की सड़क, नालियां और अस्पताल की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि ONGC प्रबंधन ने कई बार आश्वासन तो दिया, लेकिन आज तक ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि प्लांट से उत्पादन और राजस्व बढ़ रहा है, मगर प्रभावित गांव अब भी बदहाल हैं। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पहल नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

शनिवार की रात तकरीबन 8 बजे धरना स्थल पर डूंगरी विधायक जयराम महतो पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया। इस दौरान जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो भी मौजूद रहीं। विधायक ने कहा कि रैयतों को अपने हक के लिए धरना देना दुखद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार को होने वाले विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाएंगे और अगर वहां नहीं रख पाए तो विभागीय मंत्री से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने आंदोलन को और व्यापक बनाने का भरोसा दिया।

वहीं, बेरमो एसडीएम मुकेश छुआ की अध्यक्षता में रैयतों और ओएनजीसी अधिकारियों के बीच वार्ता होनी थी, जो नहीं हो पाई। हालांकि गोमिया अंचलाधिकारी आफताब आलम के साथ रैयतों की बातचीत हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अगली वार्ता के लिए तिथि तय की जाएगी।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर रोजाना नारेबाजी कर रहे हैं और अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, उन्हें ठोस कार्रवाई चाहिए। ग्रामीणों और रयतो ने धरना किया जिसमें उन्होंने मुख्य तौर से उन पर हो रहे धोखा धडी के बारे में जानकारी दी जैसे रोजगार, पेजल, स्वास्थ केंद्र, रोड़ और नाली, शिक्षा देने की बात कही थी लेकिन अब तक ओ एन जी सी ने एक भी समशिया का समाधान नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों की इस्थिति दैनीय हो गई है जिससे ग्रामीणों ने मजबूर होकर जी सी एस गेट के सामने धरना किया ताकि उन्हें न्याय मिले।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप