अवैध पेड़ों की कटाई में हुई कार्यवाही, किसान के बयान पर आया नया मोड़

रायबरेली के हरचंदपुर विकासखंड क्षेत्र के राजस्व ग्राम ढोढरी में सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध पेड़ कटान का मामला सामने आया है। गाटा संख्या 31/1.714 हेक्टेयर की इस जमीन पर चिलबिल, शीशम,आम और महुआ के पेड़ लगे थे। जिनको अनूप शर्मा पुत्र विजय शंकर और प्रदीप शर्मा पुत्र विद्यानंद ने कुछ मजदूरों के साथ मिलकर इन पेड़ों को काट दिया और सूचना मिलते ही वन विभाग के दरोगा संजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कटे हुए पेड़ों की लकड़ी को ले जाने से रोक दिया। लेकिन मामले में नया मोड़ सामने आया सबसे बड़ी बात यह है कि अनूप शर्मा ने बात करते हुए बताया की मेरी पैतृक जमीन बाप दादाओ की जमीन है। हमारे बाप दादाओ ने जमीन का रखरखाव किया था जमीन पर पेड़ लगाए थे। जिनको हम लोगों ने पाल पोस के बड़ा किया और उनको बचा के रखा लेकिन अब मेरे पास आर्थिक तंगी है मेरी बेटी की शादी व घर पर बुजुर्ग बीमार है। इन समस्याओं से तंग आकर मैंने अपनी पैतृक जमीन में लगे पेड़ों को मजदूर लेकर कटवाया। मजबूरी में यह कदम उठाया मैंने कोई अपराध नहीं किया हमारे पूर्वजों के लगाए हुए पेड़ हैं। हमारा हक है इसलिए कटवा रहा। प्रशासन को परेशानी है तो जमीन को नपवा दिया जाए अगर जमीन सरकारी है, तो हमारे पेड़ों को काटने दिया जाए और मेरी भी जमीन चिन्हित कर दी जाए आखिर मेरी जमीन कहां है। यही जिम्मेदार अधिकारियों से मेरी विनती है क्योंकि मै आर्थिक तंगी परेशान हूं लेकिन पूरे मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया यह जमीन सरकारी है तालाब के रूप में दर्ज है। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर