रिपोर्ट : ललित प्रसाद
केंदुआ : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी का 35वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी, विद्यालय संस्थापक स्व० चंडीचरण बनर्जी (चंडीसर) भूतपूर्व गणित शिक्षक पुटकी उच्च विद्यालय, पुटकी के तस्वीर पर माल्यार्पण किए एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय उप प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी द्वारा विद्यालय प्रांगण में पूजा-पाठ एवं हवन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष माननीय राधेश्याम गोस्वामी थे। उन्होने अपने सारगर्भित सम्बोधन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का अनुशासन प्रियता की भुरी-भुरी प्रशंसा की। उन्होने विद्यालय संस्थापक स्व०चंडीचरण बनर्जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होनें बताए कि हम विद्यालय में हर संभव करने के लिए विद्यालय के साथ है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वर्ग नर्सरी से चतुर्थ के लगभग 100 छात्र-छात्राओ ने राधा-कृष्ण के रूप- सज्जा की मनोहारी छवि प्रस्तुति कर उपस्थित जनमानस का मनमोह लिया।
राधा-कृष्ण रुप सज्जा में सभी छात्र-छात्राओ को तीन वर्ग में वांटा गया वर्ग ए में नर्सरी के करण प्रथम, अर्जुन मुखर्जी, के.जी 1, द्वितीय, मिस्टी दास एवं धरती के.जी 1 को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वर्ग बी के STD l के राघव को प्रथम, KG II के रुदांसी को द्वितीय एवं STD I के अविनाश को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ग सी के STD 2 के सीभांगी को प्रथम, STD 2 के साक्षी को द्वितीय, एवं STD 3 के सरनाली चटर्जी, माही कुमारी एवं STD 2 के अदिति को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। बाकि सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा।