ज्योति प्रहरी का सम्मान! पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में शिक्षक दिवस समारोह

रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति

गोमिया पिट्स मॉडर्न स्कूल में प्रातः कालीन सभा के दौरान शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किए। विद्यालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षक दिवस को बड़ी श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र, हिंदी में शपथ, एक मधुर हिंदी गीत और अंग्रेजी व हिंदी दोनों में प्रेरक विचारों के साथ हुई। इसके बाद कक्षा सातवीं-बी के अनुज यादव ने प्रकृति पर्व कर्मा पूजा पर एक विचारोत्तेजक भाषण दिया, जिसने छात्रों और शिक्षकों दोनों को प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार को विद्यालय में समर्पित सेवा के 25 वर्ष पूरे करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय समुदाय की ओर से कृतज्ञता और सम्मान के प्रतीक के रूप में उन्हें एक स्मृति चिन्ह, एक कलाई घड़ी और एक शॉल भेंट किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता, विद्यालय संचालक समिति के सदस्यगण एवं विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा शिक्षकों एवं स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और शिक्षकों के समर्पण और महत्व पर जोर दिया । साथ ही,उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि शिक्षकों पर युवा मन को पोषित करने, चरित्र निर्माण करने और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने की महान ज़िम्मेदारी है।

इस अवसर पर गोमिया विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए अपना संदेश दिया और उनसे छात्रों का ज्ञान और करुणा के साथ मार्गदर्शन करते रहने का आग्रह किया। आई ई पी एल ओरिका, गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास ने अपने संदेश में शिक्षकों के आदर्श और राष्ट्र निर्माता के रूप में महत्व पर प्रकाश डाला और शिक्षक समुदाय को हार्दिक शुभकामनाऍं दिए। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाऍं उपस्थित रहे।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन