केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

रिपोर्ट : ललित प्रसाद

करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी में धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शंख बजाकर एवं सरस्वती बंदना के साथ किया गया। छात्र-छात्राओ ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ को तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने विषेश रुप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाले एवं सभी छात्र-छात्राओ को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने को कहा। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद दिए एवं अनुशासन पर बल देते हुए सभी छात्र-छात्राओ को अनुशासन में रहकर आगे बढने का संदेश दिए। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय संस्थापक स्व० चंडीचरण बनर्जी (चंडीसर) गणित शिक्षक पुटकी उच्च विद्यालय, पुटकी को भी याद किए एवं उनके बारे में सभी को बिशेष जानकारियां दिए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य-संगीत, नाटक, भाषण, चुटकुला आदि प्रमुख था। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओ द्वारा विद्यालय प्रांगण एवं मंच का सजावट देखने लायक था। विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ ने भरपूर आनंद उठाया। छात्र-छात्राओ ने शिक्षक-शिक्षिकाओ को स्वादिष्ट भोजन कराया एवं आकर्षक उपहार भी दिए। विद्यालय प्रांगण में उत्सव का माहौल बना हुआ था। विद्यालय उप प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी, एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन